सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / यूटी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित वन महोत्सव 2025 के अंतर्गत आज गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 20 डी, चंडीगढ़ में विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाब के माननीय राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर इस अभियान का शुभारम्भ किया ।
इस मौके पर श्री मंदीप बराड़, आईएएस, गृह सचिव, यूटी चंडीगढ़; श्री सौरभ कुमार, आईएफएस, मुख्य वन संरक्षक, श्री अनूप सोनी, आईएफएस, वन संरक्षक; श्री नवनीत श्रीवास्तव, आईएफएस, उप वन संरक्षक और श्री राज कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक, यूटी चंडीगढ़ , श्री रुबिंदरजीत सिंह बराड़, पीसीएस, निदेशक उच्च शिक्षा, यूटी चंडीगढ़ एवं श्री नेमी चंद, राज्य संपर्क अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सपना नंदा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वावधान से आयोजित किया गया।इस अवसर पर माननीय श्री गुलाब चंद कटारिया ने वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल देते हुए इसे पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने एवं हरित भविष्य की दिशा में एक आवश्यक कदम बताया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एनएसएस इकाइयों, इको क्लब एवं कॉलेज प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। कॉलेज परिसर में 120 नये पौधे लगाए गए, जहां पहले से ही सैकड़ों पेड़ लगे हुए हैं।
वन महोत्सव के अवसर पर, पंजाब के माननीय राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने शहर भर में कुल 253 स्थलों में से 23 स्थलों पर वृक्षारोपण करके इस पहल का नेतृत्व किया। इस व्यापक स्तर पर आयोजित समारोह का उद्देश्य नागरिकों में पर्यावरणीय जागरूकता, संरक्षण और सतत विकास की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।