Sunday, August 3, 2025
HomeNewsवर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से संचालित स्कूलों...

वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से संचालित स्कूलों की गरिमा को बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी-हरमीत सिंह कालका

सिटीन्यूज़ नॉउ

नई दिल्ली :- दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने आज राज्यसभा सदस्य सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी के नेतृत्व में वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइज़ेशन को कहा कि वे दिल्ली में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूलों की बेहतरी और प्रोत्साहन के लिए अपना प्रस्ताव कमेटी के समक्ष रखें।उन्होंने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 12 स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं चलाई जाती हैं, जो पिछले कुछ वर्षों से संकट का सामना कर रही हैं।

सरदार हरमीत सिंह कालका ने कहा कि हम वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गेनाइज़ेशन की सहायता लेने को तैयार हैं ताकि ये स्कूल अपनी पुरानी प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त कर सकें, क्योंकि ये दिल्ली के सिखों की शान हुआ करते थे। उन्होंने कहा कि जब 2022 में हमारी कमेटी सत्ता में आई, तब हमने फंड के इस्तेमाल को पारदर्शी बनाने के लिए साहसी फैसले लिए और इन्हीं प्रयासों की बदौलत हमारी गुरुद्वारा कमेटी और स्कूलों की पुनर्स्थापना संभव हो रही है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष कालका ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार भी स्कूलों की मदद के लिए तैयार है और हमें इस अवसर का पूरा लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ सिख नेताओं ने नौवें गुरु – गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी दिवस (जो नवंबर महीने में आने वाली है) को मनाने के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नगर कीर्तन, धर्म प्रचार कार्यक्रम, सर्वधर्म सम्मेलन और अंतर-धार्मिक बहसों का आयोजन करेगी।

उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एक लॉ कॉलेज शुरू करने की योजना बना रही है, जिसके लिए सक्रिय तैयारी की जा रही है। पदाधिकारियों के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल द्वारा बहिष्कार पर बोलते हुए कालका ने कहा कि इसे बहिष्कार नहीं, बल्कि उनकी असफलता कहा जाना चाहिए, क्योंकि उनके पास 51 सदस्यों वाले जनरल हाउस में केवल 10-12 सदस्य ही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments