सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ / नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी) ऑल इंडिया चैस फेडरेशन फॉर द ब्लाइंड (एआईसीएफबी), खेल विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन और फेडरल बैंक लिमिटेड के सहयोग से नेत्रहीनों के लिए नार्थ जोन शतरंज चैंपियनशिप-2025 का आयोजन 10 जुलाई से 13 जुलाई तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 39, चंडीगढ़ में कर रहा है।
एनएबी के अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने बताया कि यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से आए 80 से अधिक नेत्रहीन शतरंज खिलाड़ियों को एक मंच पर लाएगी, जहां वे अपनी प्रतिभा और रणनीतिक सोच का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता के शीर्ष खिलाड़ी एआईसीएफबी राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चयनित किए जाएंगे, जबकि उत्कृष्ट युवा खिलाड़ियों का चयन जूनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्घाटन सौरभ कुमार अरोड़ा, निदेशक, खेल विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा सुबह 11-30 बजे किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड की स्थापना 1952 में मुंबई में हुई थी। इसकी देशभर में 22 राज्य शाखाएँ, 68 जिला शाखाएँ और 11 नेत्रहीन कल्याण संस्थाएँ हैं, और यह भारत में दिव्यांग क्षेत्र की सबसे बड़ी गैर-लाभकारी संस्था है।