सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला / संत बलजीत सिंह जी की दिव्य प्रेरणा में संचालित परोपकारी आध्यात्मिक संस्था विश्व मानव रुहानी केंद्र, नवां नगर, पंचकूला से जुड़े सेवादार द्वारा प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री अमरनाथ जी यात्रा के दौरान दोनों मार्गों बालटाल और पहलगाम पर चौबीसों घंटे मानवीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।
केंद्र के प्रभारी मनमोहन सिंह ने बताया कि यह सेवा वर्ष संस्था की लगातार तीसरी वर्ष की सेवा है, जिसमें संस्था ने ब्रारीमर्ग और डोमेल में दो अत्याधुनिक मेडिकल कैंप स्थापित किए हैं, जहाँ प्रतिदिन 1,500 से अधिक श्रद्धालुओं का उपचार किया जा रहा है।
इन शिविरों में ओपीडी/आईपीडी सेवाएँ, ईसीजी मशीनें, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध हैं। केंद्र की एम्बुलेंसें दोनों मार्गों पर चौबीसों घंटे सक्रिय हैं, जो गंभीर रोगियों को सुरक्षित रूप से पहुंचा रही हैं। यात्रा के दौरान संस्था द्वारा दोनों मार्गों पर हर समय आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा, स्ट्रेचर एवं ऑक्सीजन सहायता की तैनाती, डोमेल से बालटाल पार्किंग तक श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा तथा समर्पित स्वयंसेवक टीम द्वारा लगातार ग्राउंड सपोर्ट दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि संत बलजीत सिंह जी की शिक्षाओं के प्रकाश में कार्यरत, विश्व मानव रुहानी केंद्र एक करुणामयी स्तंभ के रूप में खड़ा है, जो मणि महेश, आदि कैलाश, किन्नौर कैलाश और कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र यात्राओं में निरंतर नि:स्वार्थ सेवा प्रदान करता है। महाकुंभ 2025 के दौरान केंद्र का योगदान श्रद्धालुओं और प्रशासन द्वारा विशेष रूप से सराहा गया।