सिटीन्यूज़ नॉउ
अम्बाला/चंडीगढ़ – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अम्बाला छावनी के शाहपुर निवासी हरनूर कौर को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर महिला मुक्केबाज हरनूर कौर का उत्साहवर्धन करते हुए उसे पदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ी को प्रोत्साहन स्वरूप 11 हजार रुपए अपने स्वैच्छिक कोष से देने की घोषणा की। इस दौरान मंत्री अनिल विज ने खिलाड़ी की तारीफ करते हुए उसे भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में खेलों का मजबूत ढांचा मौजूद है और खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान हो सके।
इस अवसर पर महिला मुक्केबाज हरनूर कौर के माता-पिता व अन्य मौजूद थे। गौरतलब है कि गत दिनों रोहतक में संपन्न हुई छठी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हरनूर कौर ने 66 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में अम्बाला का नाम रोशन कर चुकी है।