Sunday, July 20, 2025
HomeEntertainmentचंडीगढ़ में विंसेंट वैन गॉग के जीवन पर आधारित बहुभाषी नाट्य प्रस्तुति

चंडीगढ़ में विंसेंट वैन गॉग के जीवन पर आधारित बहुभाषी नाट्य प्रस्तुति

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / प्रसिद्ध डच चित्रकार विन्सेंट वैन गॉग के जीवन और संघर्षों पर आधारित एक बहुभाषी नाट्य प्रस्तुति ‘फाइंडिंग विन्सेंट’ का मंचन टैगोर थिएटर के मिनी ऑडिटोरियम में दर्शकों के समक्ष किया गया।

नाटक का निर्देशन एवं डिज़ाइन निशा लूथरा जो द नरेटर्स परफॉर्मिंग आर्ट्स सोसाइटी की फाउंडर एवं निर्देशक हैं , द्वारा किया गया और यह प्रस्तुति सत्यब्रत राउत द्वारा लिखित मूल पाठ पर आधारित थी ।नाटक ने दर्शकों को विंसेंट वैन गॉग के जीवन की पीड़ा, संवेदना और संघर्षों की मार्मिक झलक दी ।

निशा लूथरा ने कहा, मुझे ख़ुशी है कि हमारा थिएटर ग्रूप बीते एक दशक से प्रयोगात्मक और विचारोत्तेजक प्रस्तुतियों के माध्यम से रंगमंच की दुनिया में नई सोच और सशक्त कहानी कहने के लिए पहचाना जाता है। करीब 18 से 20 कलाकारों और तकनीकी सदस्यों की टीम ने इस नाटक को जीवंत बनाया, जिनमें अभिनेता, सेट डिज़ाइनर, प्रोजेक्शनिस्ट, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर, प्रॉप्स और बैकस्टेज मैनेजर, साथ ही साउंड और लाइट डिज़ाइनर शामिल रहे।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यब्रत राउत, पद्मश्री नीलम मान सिंह चौधरी, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकाडमी (सीएसएनए) निदेशक सुदेश शर्मा, टैगोर थिएटर निर्देशक अभिषेक शर्मा, तथा सुप्रसिद्ध कलाकार बलकार सिद्धू उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments