Tuesday, July 22, 2025
HomeNewsचंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ‘अपना’ और ‘वेंचर कैटेलिस्ट्स’ के सहयोग से स्टार्टअप लॉन्चपैड...

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ‘अपना’ और ‘वेंचर कैटेलिस्ट्स’ के सहयोग से स्टार्टअप लॉन्चपैड “कैंपस टैंक” का किया श्रीगणेश

वर्ष 2047 तक “कैंपस टैंक” विकसित भारत के लिए उद्यमियों की भावी पीढ़ी को सशक्त बनाएगा: सतनाम संधू, सांसद एवं सीयू चांसलर

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / सोमवार को देश के स्टार्टअप संस्थापकों की नई पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने भारतीय यूनिकॉर्न एवं जॉब नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म “अपना” और एकीकृत इनक्यूबेटर “वेंचर कैटलिस्ट्स” के सहयोग से देश का पहला यूनिवर्सिटी-संचालित राष्ट्रीय स्टार्टअप प्लेटफॉर्म ‘कैंपस टैंक’ का श्रीगणेश किया है।

ज्ञात रहे कि युवा इनोवेटर्स अपने आइडिया को प्रस्तुत कर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन, रणनीतिक स्ट्रेटेजिक इकोसिस्टम गठबंधन और इमर्सिव स्टार्टअप इनक्यूबेशन के साथ-साथ अपने स्टार्टअप शुरू करने के लिए फंडिंग प्राप्त कर सकते हैं।

कैंपस टैंक (https://apna.co/contests/campus-tank-2025) पोर्टल राज्य सभा सांसद और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू, “अपना” के सीओओ कर्ण चोकसी, वाइस प्रेजिडेंट डॉ प्रीत दीप सिंह, ‘वेंचर कैटालिस्ट्स’ के फाउंडर सदस्य और मैनेजिंग पार्टनर ऋषभ गोलछा की उपस्थिति में लॉन्च किया गया।

आगामी 14 अगस्त तक 30 वर्ष से कम आयु के फाउंडर्स और को-फाउंडर्स रजिस्ट्रेशन कर अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए 1 मिलियन डॉलर के प्रतिबद्ध फंड से निवेश के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। चयनित स्टार्टअप्स को डेमो डे पर वीकैट्स के निवेशकों के सामने अपने आइडिया पेश करने का अवसर मिलेगा। चयनित टीमों को क्यूब फाउंडर्स स्पेस से इनक्यूबेशन सहायता और प्रशिक्षण एवं मास्टर कक्षाओं के माध्यम से संस्थापकों और विशेषज्ञों से सीखने का अवसर दिया जाएगा।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए राज्यसभा सांसद और सीयू-चांसलर सतनाम सिंह संधू ने बताया कि यह पहल स्टार्टअप्स को उनके विकास में समर्थन देकर अगली पीढ़ी के उद्यमियों को सशक्त बनाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2016 में शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया पहल से आर्थिक विकास को गति देकर बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए एक संपन्न स्टार्टअप इकोसिस्टम बनेगा। उन्होने कहा कि यह इनोवेशन ही नहीं अपितु राष्ट्र निर्माण भी है।

“अपना” के वाइस प्रेजिडेंट डॉ. प्रीत दीप सिंह ने कहा कि देश के युवा और प्रतिभाशाली उद्यमियों के लिए कैंपस टैंक एक सशक्त मंच के रूप में समस्या-सुलझाने, सपने देखने और कर्मठ लोगों की अगली पीढ़ी को सामने लाने मे सहायक होगा। आजीविका उत्पन्न करना ही उनका मूल मिशन है।

वेंचर कैटालिस्ट्स फाउंडिंग मेंबर और मैनेजिंग पार्टनर ऋषभ गोलछा का दृढ़ निश्चय है कि कैंपस टैंक 1 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ युवा स्टार्टअप संस्थापकों के विचारों को साकार करने मे कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments