हिंदू तख्त के संगठन मंत्री सतीश कुमार को 200 टन गौ मांस को पकड़वाने पर सम्मानित किया
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ / श्री हिंदू तख्त की चण्डीगढ़ ईकाई की बैठक में स्थानीय अध्यक्ष आरके जोशी को विधिवत तरीके से कार्यभार सौंपा गया। तख्त के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डा. अनीश गर्ग ने बताया कि बैठक में महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद जी, प्रीतम सिंह, महासचिव, पूनम शर्मा, राष्ट्रीय मुख्य संयोजक की उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि तख्त की ओर शहर के प्रमुख मंदिरों में बड़े डिब्बे रखें जाएंगे जिनमें खंडित मूर्तियां, कटी फटी भगवान की तस्वीरें, धूप अगरबत्तियों की राख इत्यादि एकत्रित करके विधि विधान से विसर्जित किए जाएंगे। बैठक में श्री हिंदू तख्त के संगठन मंत्री सतीश कुमार द्वारा अमृतसर में 200 टन गौ मांस को पकड़वाकर की गई पुलिस कार्रवाई पर प्रशंसा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया। पूनम शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ और इसके आसपास जहां भी सूचना मिलेगी कि गौ मांस बिक रहा है तो वे भी ऐसी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।
इस मीटिंग में चंडीगढ़ की नई टीम का विस्तार किया गया। सत्येंद्र चड्डा, मोहन राजगढ़िया, अनिल मलिक को सरंक्षक, सुनील कुमार ओबरॉय बबलू और मुकेश गिरी को संगठन मंत्री, नरेंद्र पाल निंदी, रमन गुप्ता एवं किरण पाठक को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। इस बैठक में विशेष तौर पर उप प्रधान मनमोहन पाठक और विशाल गर्ग, सचिव कामिनी राणा उपस्थित रहे।