सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ / किन्नर अखाड़ा नई दिल्ली की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी आज जय माता किन्नर मंदिर, सेक्टर 26 में पहुंचीं जहाँ परम पूज्यपाद पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर माँ कमलीनन्द गिरी एवं श्री श्री किन्नर अखाड़ा के अन्य संतों ने उन्हें सम्मान अंगवस्त्र व पुष्पों से स्वागत किया।
इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि किन्नरों का आशीर्वाद अत्यंत भाग्यशाली होता है। कमलीनन्द गिरी को जो अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से बल्कि समाज की सेवा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
माँ कमली ने बताया कि मंदिर द्वारा समय-समय पर ज़रूरतमंद और गरीब लोगों को भोजन, वस्त्र एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराता है। , जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की शिक्षा, पाठ्य सामग्री, व शुल्क आदि की व्यवस्था भी मंदिर द्वारा की जाती है।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी मंदिर के सहयोग से सम्पन्न करवाई जाती है, जिसमें संपूर्ण व्यवस्था और आवश्यक सामग्री प्रदान की जाती है , मंदिर में समय-समय पर हवन, कीर्तन, सत्संग और विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया जाता है, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है। इसके अलावा मंदिर परिसर में नियमित रूप से रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं, जो ज़रूरतमंद रोगियों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होते हैं।
माँ कमली ने सभी श्रद्धालुओं और समाजसेवियों से आग्रह किया कि वे इन पुण्य कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएं और मानवता की सेवा में योगदान दें।कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।