Sunday, July 20, 2025
HomeNewsजयंती माजरी हाई स्कूल में फेंको और उगाओ अभियान के तहत सीड...

जयंती माजरी हाई स्कूल में फेंको और उगाओ अभियान के तहत सीड बॉल मेकिंग गतिविधि का आयोजन किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली / इनर व्हील क्लब, मोहाली सिंफनी ने जयंती माजरी हाई स्कूल में फेंको और उगाओ अभियान के तहत सीड बॉल मेकिंग गतिविधि का आयोजन किया जिसमें आठवीं और नवमी कक्षा के स्टूडेंट्स ने इस गतिविधि में भाग लिया। क्लब की सचिव एवं पर्यावरण प्रेमी भावना पुरी ने स्टूडेंट्स को इस गतिविधि की विस्तृत जानकारी दी और इसके इस्तेमाल का तरीका सिखाया।

इस कार्यशाला मे विद्यार्थियों ने मिट्टी, खाद, बीज और पानी मिलाकर छोटे-छोटे गेंद नुमा बॉल्स तैयार किए, जिन्हें उपयुक्त स्थलों पर फेंकने पर कुछ ही समय में वहां पौधे उग आएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों का महत्व, वृक्षारोपण की जरूरत और पर्यावरण संरक्षण का व्यावहारिक ज्ञान देना था। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अलका महाजन ने इस आयोजन से प्रभावित होकर कहा कि बच्चों ने खेल-खेल में यह सीखा कि छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण मे बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।

इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ गगनदीप, स्वराज अग्रवाल, प्रीति जिंदल और कल्पना ने पूरा सहयोग दिया। इस कार्यशाला मे क्लब की अध्यक्ष अमिता लूथरा अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष रंजनदीप गिल और आइएसओ सीमा मल्होत्रा भी उपस्थित रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments