Sunday, July 20, 2025
HomeReligionश्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 द्वारा विशाल श्रीमद्भागवत कथा व...

श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 द्वारा विशाल श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञानयज्ञ सप्ताह महोत्सव का आयोजन 27 से

चण्डीगढ़ से दोनों सांसदों व पूर्व सांसद सहित अनेक गणमान्य हस्तियां होंगी शामिल

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़/ श्री हरि सिमरन सेवा समिति, सेक्टर 46 द्वारा विशाल श्रीमद्भागवत कथा व ज्ञानयज्ञ सप्ताह महोत्सव-4 का आयोजन 27 जुलाई से 2 अगस्त तक किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास आचार्य श्री विवेक जोशी जी (शिक्षा काशी, वृन्दावन) होंगे।
श्री हरि सिमरन सेवा समिति की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी दास ने बताया कि ये महोत्सव श्रावन मास के शुभ उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए वे अब तक भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एवं पूर्व सांसद सत्यपाल जैन, सांसद मनीष तिवारी, राजयसभा सांसद व सीयू के चांसलर सतनाम सिंह सिद्धू, के अलावा किन्नेर महंत कमली माता जी, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपिंदर शर्मा, स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की आदि को निमंत्रित कर चुकी हैं व सभी ने इसके लिए सहर्ष सहमति भी दी है।
उन्होंने कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए बताया कि कथा स्थल प्राचीन श्री ज्वाला माता जी मन्दिर सैक्टर 45 में कथा व्यास रोजाना सायं 4 बजे से लेकर शाम 7-30 बजे तक कथा कहा करेंगे व तत्पश्चात हरि इच्छा तक भण्डारा बरताया जाया करेगा। कलशयात्रा 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे से मकान न. 41, सैक्टर 46-ए से शुरू होकर कथा स्थल प्राचीन श्री ज्वाला माता जी मन्दिर सैक्टर 45 में जायेगी। अंतिम दिवस 03 अगस्त को पूर्णाहुति, हवन एवं अटूट भंडारा होगा।
पूनम कोठारी के साथ प्रधान कांति देवी, उप प्रधान मोहन, महासचिव राज रानी, सचिव सुभाष कोठारी, कोषाध्यक्ष अनिल कोठारी, सलाहकार देवीदत्त तिवारी व प्रीति तथा समिति सदस्य नैंसी गुप्ता, रोहन भट, दीपाली, कीर्ति, तरुणा, मानसी व दीपा मेहता आदि भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments