बिना उचित जांच और दस्तावेजों की पुष्टि के नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने व पुराने वैट मूल्यांकन मामलों के निपटारे
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ / शहर के व्यापारियों की अग्रणी संस्था चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सी बी एम के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने नवनियुक्त आबकारी एवं कराधान सचिव मोहम्मद मंसूर, आईएएस से उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में चरणजीव सिंह (चेयरमैन), किरण नारद (मुख्य सलाहकार), मोहित सूद (उपाध्यक्ष) और सुनील गुप्ता (महासचिव) भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल की ओर से अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने सचिव का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया।
बैठक के दौरान सीबीएम ने सचिव के समक्ष कई अहम मुद्दे रखे। इनमें बिना उचित जांच और दस्तावेजों की पुष्टि के नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग प्रमुख रही। इसके अलावा, प्रतिनिधिमंडल ने पुराने वैट मूल्यांकन मामलों के निपटारे के लिए एकमुश्त समाधान योजना (वन टाइम सेटलमेंट स्कीम) की मांग भी उठाई, जैसा कि पड़ोसी राज्यों में लागू किया गया है।
सचिव मोहम्मद मंसूर ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने एक माह बाद पुनः बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया, जिसमें प्रगति की समीक्षा और आगे की दिशा तय की जाएगी। सीबीएम ने सचिव की सकारात्मक सोच और संवाद के प्रति तत्परता की सराहना की, जिसे व्यापारी समुदाय और नवनियुक्त सचिव के बीच सहयोगपूर्ण संबंध की अच्छी शुरुआत माना जा रहा है।