निसान मोटर इंडिया की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत 65 से ज्यादा देशों में निर्यात
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने नई निसान मैग्नाइट को ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (जीएनसीएपी) द्वारा ओवरऑल सेफ्टी (संपूर्ण सुरक्षा) के मामले में 5-स्टार रेटिंग मिलने की जानकारी दी है। नई निसान मैग्नाइट को आरएचडी एवं एलएचडी बाजारों के लिए निसान मोटर इंडिया की ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ रणनीति के तहत 65 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाता है।
नई निसान मैग्नाइट (आरएचडी) को भारत एवं दक्षिण अफ्रीका में बेचा जाता है। जीएनसीएपी की तरफ से इसका परीक्षण किया गया और इसे वयस्कों की सुरक्षा के मामले में परफेक्ट 5-स्टार रेटिंग एवं बच्चों की सुरक्षा के मामले में 3-स्टार रेटिंग मिली। साथ ही यात्रियों की संपूर्ण सुरक्षा के लिए इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।
इस गाड़ी ने सभी श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जो इसकी मजबूती, एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स एवं ड्राइवर व पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार इनोवेटिव डिजाइन का प्रमाण है।
अक्टूबर, 2024 में लॉन्च की गई नई निसान मैग्नाइट में 40 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें 6 एयरबैग, 67 प्रतिशत हाई टेंसाइल स्ट्रेंथ स्टील से बना बॉडी स्ट्रक्चर (>440 एमपीए), एबीएस + ईबीडी, ईएससी, टीसीएस, एचएसए, ब्रेक असिस्ट, टीपीएमएस जैसे फीचर्स शामिल हैं।