पवन कपूर वर्तमान में भारत के नंबर 1 और 55+ आयु वर्ग में आईटीएफ अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में प्रभावशाली 22वें स्थान पर हैं
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ / सिटको के अधिकारी पवन कपूर को आगामी विश्व मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप के लिए ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन द्वारा भारतीय टेनिस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 3 अगस्त से 16 अगस्त, 2025 तक पुर्तगाल के लिस्बन में होने वाला है। टीम 31 जुलाई को लिस्बन के लिए रवाना होने वाली है, जो देश की उम्मीदों को साथ लेकर जाएगी।
यह लगातार दूसरी बार है जब कपूर, जो वर्तमान में भारत के नंबर 1 और 55+ आयु वर्ग में आईटीएफ अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में प्रभावशाली 22वें स्थान पर हैं, इस प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करेंगे। उनके लगातार शानदार प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें एक बार फिर यह महत्वपूर्ण भूमिका दिलाई है।
विश्व मास्टर्स टेनिस चैंपियनशिप एक भव्य आयोजन होने वाला है, जिसमें भारत सहित 22 देशों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। टीम चैंपियनशिप प्रतियोगिताएं लिस्बन में 3 अगस्त से 8 अगस्त तक चलेंगी। दुनिया भर से 128 खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत एकल प्रतियोगिता के लिए अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि की है, जिससे रोमांचक और कड़े मुकाबले होने की संभावना है।
भारतीय 55+ आयु वर्ग की पुरुष टीम में अनुभवी खिलाड़ी आलोक भटनागर, राज दत्त और लक्ष्मीकांत तंवर भी शामिल हैं। महिला टीम का प्रतिनिधित्व प्रतिभाशाली सोहिनी कुमारी, विभा चौधरी और मंजू व बबीता कर रही हैं। पवन कपूर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।