सिटीन्यूज़ नॉउ
फरीदाबाद /चंडीगढ़ | भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के एक नवरत्न उद्यम, एनएचपीसी लिमिटेड ने देश के राष्ट्रीय महत्व के प्रमुख संस्थानों में से एक, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), जम्मू के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में दिनांक 31.07.2025 को औपचारिक रूप से यह समझौता ज्ञापन, नेतृत्व विकास, संस्थागत शिक्षा और अनुसंधान-संचालित परिवर्तन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से रणनीतिक शिक्षा-उद्योग सहयोग में एक नए अध्याय की शुरुआत है।
श्री उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी, श्री एन.के. जैन, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), एनएचपीसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर श्री राजीव आर. अस्थाना, महाप्रबंधक (एचआरडी), एनएचपीसी और कमांडर केशवन भास्करन (सेवानिवृत्त), मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आईआईएम जम्मू ने हस्ताक्षर किए।
हम आईआईएम, जम्मू के साथ मिलकर नवाचारपूर्ण नेतृत्व विकास मार्गों का निर्माण करते हुए गर्व महसूस करते हैं, जो सार्वजनिक क्षेत्र के अगली पीढ़ी के नेताओं को आकार देंगे। यह साझेदारी एनएचपीसी की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, जो उच्च-प्रदर्शन करने वाली, भविष्य के लिए तैयार एक कार्यबल को समर्पित है ।
यह साझेदारी सम्मेलन, थीम आधारित सेमिनार और उद्योग-अकादमिक मंचों के आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगी।