Saturday, August 2, 2025
HomeEducationडी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रे डे का उल्लासपूर्ण और रचनात्मक...

डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रे डे का उल्लासपूर्ण और रचनात्मक आयोजन किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकुला/ चंडीगढ़ । डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के किंडरगार्टन विभाग में ग्रे डे का आयोजन बड़े ही उत्साह औररचनात्मकता के साथ किया गया, इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों तकसभी ने ग्रे रंग के विभिन्न शेड्स के परिधानों में भाग लेकर आयोजन को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम कामुख्य उद्देश्य बच्चों में रंगों की पहचान को सशक्त बनाना, दृश्य सौंदर्यबोध को विकसित करना और उन्हेंथीम आधारित शिक्षण के प्रति रुचि दिलाना था।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका भारद्वाज ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा,“इस प्रकार के विषयगत आयोजन न केवल बच्चों की ज्ञानात्मक क्षमताओं को निखारते हैं,बल्कि उनमें टीम वर्क, आत्मविश्वास और कल्पनाशीलता का भी विकास करते हैं। ग्रे डे जैसे दिन बच्चों कोखेल-खेल में सीखने का अवसर देते हैं, जो प्रारंभिक शिक्षा के लिए अत्यंत उपयोगी है।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने ग्रे रंग से जुड़ी छोटीप्रस्तुतियाँ दीं और स्मृति स्वरूप गतिविधियाँ लेकर घर लौटे। पूरे आयोजन ने यह सिद्ध किया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, और सही वातावरण में बच्चे प्राकृतिक रूप से सीखने की ओर अग्रसर होते हैं। यहदिन बच्चों के लिए शिक्षा और आनंद का अद्भुत संगम बनकर यादगार बन गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments