श्री श्याम परिवार ट्रस्ट के सामने टूटी फूटी सड़कों ने मरीजों के लिए बढ़ाई मुश्किलें
पंचकूला । कहने को तो पंचकूला शहर की तुलना पेरिस की सड़कों से की जाती है परंतु वास्तविकता इससे कोस दूर है। इसका साक्षात उदाहरण महज इस बात से ही देखा जा सकता है कि लंबे आर्स से पंचकूला सेक्टर 14 एस सी ओ नंबर 133, श्री श्याम परिवार ट्रस्ट के सामने बनी सड़क टूटी-फूटी हुई है , परंतु आज तक इस सड़क का सुधार नहीं हुआ।
श्री श्याम परिवार ट्रस्ट के सेवादार प्रदीप गर्ग ने कहां की यहां आस-पास करीब दो-तीन हॉस्पिटल होने की वजह से, यहां एंबुलेंस का आना-जाना लगा रहता है । एंबुलेंस को मजबूरन इन खड्डों में से ही गुजरकर आना-जाना होता है, जिस कारण पहले से ही परेशान मरीजों को अतिरिक्त पीड़ा एवं परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि बड़ी हैरानगी की बात है कि चांद ही कदमों की दूरी पर कई महत्वपूर्ण सरकारी ऑफिस है, ऐसे में ऑफिसर्स की गाड़ियां भी निरंतर यहां से गुजरती रहती है।
प्रदीप गर्ग ने ट्रस्ट की तरफ से प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द यहां की सड़कों को दुरुस्त किया जाए एवं आसपास सड़कों के किनारे खड़ी खड़ी जंगली झाड़ियां एवं गंदगी के ढेरों को भी साफ किया जाए। इन गंदगी के ढेरों एवं झाड़ियां की वजह से भी महामारी फैलने का भय हमेशा बना रहता है।