सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला / पंचकूला में जल्द ही खाटू श्याम जी, बालाजी महाराज, सालासर हनुमान जी एवं श्रीकृष्ण जी का भव्य मंदिर स्थापित किया जाएगा। यह मंदिर श्री अन्नपूर्णा संतोषी माता मंदिर परिसर, एमडीसी सेक्टर 5बी, मनसा देवी रोड, पंचकूला में निर्मित किया जा रहा है। मंदिर निर्माण कार्य की शुभ शुरुआत आज विधिवत पूजन एवं नीम पत्थर स्थापना के साथ हुई।
पंडित रामानंद शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर नींव रखवाई, जिसके बाद राज मिस्त्री वरिंदर राम ने निर्माण कार्य को प्रारंभ किया। निर्माण कार्य अन्नपूर्णा संतोषी माता मंदिर, मनीमाजरा के महंत एवं समाजसेवी रामेश्वर गिरी की देखरेख में हो रहा है।
उन्होंने बताया कि मंदिर में खाटू श्याम बाबा, बालाजी महाराज, सालासर हनुमान जी और श्रीकृष्ण जी की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। यह मंदिर न केवल श्रद्धालुओं की गहन आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए एक प्रमुख स्थल के रूप में उभरेगा।
इस अवसर पर उनके साथ महंत पवन गिरी, महंत राजेंद्र गिरी, योगराज, टिंकू, संजय गिरी, हितेश, पुनीत, श्रीमती रानी, श्रीमती बलविंदर व श्रीमती अमनदीप, शोर्य, ओजस, देवांश, निलक्ष, मोहित कुमार विकास और पूरा गिरी परिवार शामिल हुआ।