सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़/ वीरवार को मनीमाजरा के दशहरा ग्राउंड में संजय टंडन ने अपने कर कमलों से “जलपरी कार्निवाल” का श्रीगणेश किया। विदेशी ट्रेंड स्कूबा डाइवर्स की पानी मे अठखेलियाँ और करतब देखते हुए संजय टंडन ने कहा कि कलाकारों की पानी के अंदर अठखेलियाँ और कलाबाजियों को देख लोग निश्चित रूप से रोमांचित होंगे।
अपैक्स इंटरनेशनल के निदेशक सुनील कुमार गोयल और अलंकेश्वर भास्कर ने उम्मीद जताई कि यह कार्निवल अवश्य ही लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और लोग इसका लुत्फ लेने के लिए बार बार आएंगे। उन्होंने बताया कि विदेशी स्कूबा डाइवर्स न केवल अपने कला प्रतिभा पेश करेंगे, बल्कि बीच बीच मे पानी से बाहर आकर लोगों को अपने साथ सेल्फी लेने का मौका भी देंगे। कार्निवाल में खरीदारी के लिए होम डेकोर, फर्नीचर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, फ़ूड स्टाल्स आदि के स्टाल भी लगाए गए हैं। फेमस करैक्टर के कट आउट्स के साथ सेल्फी लेने का भी विशेष प्रबंध किया गया है।
ज्ञात रहे कि जायंट व्हील,कोलम्बस बोट, डायना कार्टर, कैटरपिलर, ब्रेक डांस,बोटिंग जैसे रूटीन झूलों के साथ पहली बार विदेशी झूले डबल डिस्क और स्ट्राइकिंग कार शामिल किए गए है। रोजाना शाम को स्टेज परफॉर्मेंस मे कोई भी अपनी कला दिखा सकता है। कार्निवाल में सुरक्षा के मद्देनजर प्राइवेट सुरक्षा कर्मी, अग्निशमन यंत्र और सीसीटीवी के जरिए पैनी नजऱ रखी जाएगी।