Saturday, August 9, 2025
HomeEnvironmentप्लांटिंग फॉर द प्लैनेट: एमसीएम ने सामुदायिक अभियानों के साथ वन महोत्सव...

प्लांटिंग फॉर द प्लैनेट: एमसीएम ने सामुदायिक अभियानों के साथ वन महोत्सव मनाया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़/ सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप वन महोत्सव के अंतर्गत और ‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ पहल तथा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के ‘विकसित भारत युवा कनेक्ट’ कार्यक्रम के तहत, मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय ने अंगीकृत गाँव बधेरी और बुटेरला में दो वृक्षारोपण अभियानों का आयोजन किया।

एनएसएस इकाइयों, यूबीए सेल और इको-क्लब परिवेश ने वन एवं वन्यजीव विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, मिशन लाइफ और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से चंडीगढ़ के सेक्टर 41-डी स्थित गाँव बधेरी में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया।

इस अवसर पर गाँव बधेरी के पार्षद श्री हरदीप सिंह बुटेरला ने स्थानीय निवासियों और स्वयंसेवकों के साथ मिलकर सामुदायिक पार्कों में टेकोमा, कनेर, गुलाब, चंपा और रात रानी सहित 100 विभिन्न पेड़-पौधों के पौधे लगाए।

इसके समानांतर, वनस्पति विज्ञान विभाग ने यूबीए सेल के सहयोग से गाँव बुटेरला में एक और वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया, जिसमें गुड़हल, चांदनी, रात रानी और कनेर जैसे कुल 150 पौधे विभिन्न स्थलों पर लगाए गए। कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा ने यह भी रेखांकित किया कि वायुमंडलीय कार्बन को अवशोषित करने की क्षमता के कारण पेड़ इस गंभीर वैश्विक समस्या का एक महत्वपूर्ण समाधान हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments