Thursday, October 16, 2025
HomeSportऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य आगाज़- संजय...

ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य आगाज़- संजय टंडन ने किया उद्घाटन

आईपीएल स्तर के खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे भाग ओवरहीट एथलीट, चंडीगढ़ ने टीसीसी उड़ीसा को 69 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की

सिटीन्यूज़ नॉउ

डेराबस्सी/चंडीगढ़/ उत्तर भारत के सबसे बहुप्रतीक्षित क्रिकेट आयोजनों में से एक, ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 पावर्ड बाय ज़ेड स्पोर्ट्स का शुभारंभ, स्व. श्रीमती शांति देवी की स्मृति में, फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक सचिन ऋषि और राजीव ऋषि के नेतृत्व में, इंदरजीत क्रिकेट अकादमी एवं क्रीक जिला ग्राउंड, डेराबस्सी (मोहाली) में किया गया। यह टूर्नामेंट 14 अगस्त 2025 तक चलेगा।

मुख्यातिथि एवं यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने पहले दिन खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “ऋषि ब्रदर्स की यह पहल स्थानीय क्रिकेट को मजबूत करने में एक मील का पत्थर साबित होगी।”

टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सर कनिष्क ने कहा कि दादी स्व. श्रीमती शांति देवी की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट करवाना उनका एक सपना था, जो कि ऋषि ब्रदर्स के सफल प्रयासों से सम्पूर्ण हो गया है। इस अहम कार्य के लिए वे ऋषि ब्रदर्स व सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।

इस आयोजन को ज़ेडस्पोर्ट्स, प्ले वेंचर, स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन, मनोहर बिल्डर्स, निविया, भगवती राइस, सर्कल ऑफ क्रस्ट, जेको, गोयल इंफ्रा, ईशान वेलनेस, ओवरहीट एथलीट्स, एड्रेस बिल्डर्स और कुगेलब्लिट्ज़ मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक का सहयोग प्राप्त है।

मैच परिणाम:रविवार को खेले गए मैच में ओवरहीट एथलीट, चंडीगढ़ ने टीसीसी उड़ीसा को 69 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर टीसीसी उड़ीसा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ओवरहीट एथलीट, चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में टीसीसी उड़ीसा की टीम 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इस तरह चंडीगढ़ की टीम ने टूर्नामेंट का पहला मैच अपने नाम किया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चंडीगढ़ टीम के खिलाड़ी गैरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments