सिटीन्यूज़ नॉउ, पंचकूला। रेवलॉन इंडिया की कार्यकारी निदेशक मेघना मोदी ने कंपनी की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि रेवलॉन इंडिया आगामी 2-3 वर्षों में भारत में अपना कारोबार दोगुना करने की योजना बना रहा है। ब्रांड आउटलेट्स की संख्या 300 से बढ़ाकर 600+ करने के साथ डिपार्टमेंटल स्टोर्स में चार गुना बढ़ौतरी करेगा।
ज्ञात रहे कि रेवलॉन भारत में लॉन्च होने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय कॉस्मेटिक्स ब्रांड है। ब्रांड ने कलर कॉस्मेटिक्स और पर्सनल केयर की दुनिया में एक कलर अथॉरिटी और ब्यूटी ट्रेंडसेटर के रूप में एक अलग प्रतिष्ठा बनाई है। मेघना मोदी बिक्री, आपूर्ति श्रृंखला, ई-कॉमर्स और संगठनात्मक संस्कृति को शामिल करते हुए एक रणनीतिक पुनर्गठन का नेतृत्व कर रही हैं।
मेघना ने कहा कि कंपनी कलर कॉस्मेटिक रेंज (मेकअप और स्किन केयर) और पर्सनल केयर रेंज (हेयर कलर, हेयर केयर और बॉडी स्प्रे) पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स, डिपार्टमेंट स्टोर, सामान्य व्यापार और ई-कॉमर्स – में वितरण का विस्तार करने की भी योजना बना रही है।
रेवलॉन इंडिया नई श्रेणियों को लॉन्च करेगा जिसमें परफ्यूम और हेयर केयर उत्पाद शामिल हैं। ब्रांड मात्र 399 रुपये से शुरू होने वाले अधिक व्यापक और किफायती सेगमेंट पेश करके उपभोक्ताओं को आकर्षित करने जा रहा है।

