सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। चौपाल ओटीटी पर 14 अगस्त को हो रही रिलीज़ हुई पंजाबी वेब सीरीज “84 तो बाद” 1984 के विरोधी सिख दंगों के बाद पंजाब में फैले भय, सियासी दबाव और न्याय की लड़ाई को केंद्र में रखकर बनी है। लेखक जरनैल सिंह की कलम और निर्देशक गुरअमानत सिंह पतंगा के विजऩ में तैयार यह पीरियड थ्रिलर न केवल एक क्राइम ड्रामा है, बल्कि उस दौर का समाजिक दस्तावेज़ भी है।
कहानी का केंद्र है बागड़ सिंह (कुलजिंदर सिद्धू) — एक ऐसा नाम, जिसकी दहशत आज भी लोगों के ज़हन में जिंदा है। उसका अतीत सत्ता, डर और कई अनकही घटनाओं से जुड़ा है। कहानी में मोड़ तब आता है जब एडवोकेट अमनदीप कौर (डॉ. दृष्टि तलवार) पुराने ज़ख्म कुरेदती हैं और सच सामने लाने का बीड़ा उठाती हैं।
84 तो बाद सिर्फ अपराध और रहस्य की परतें नहीं खोलती, बल्कि उस दौर के सामाजिक-राजनीतिक माहौल, आम लोगों की पीड़ा और सत्ता बनाम सच की लड़ाई को पर्दे पर जीवंत करती है। यह सीरीज इतिहास की उस काली सच्चाई को उजागर करती है, जिसे समय की धूल ने ढक दिया था।