सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। टीडीआई ग्राउंड में बुधवार को जारी फोर स्टेट्स महिला टी20 टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर ने चंडीगढ़ को छह विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की टीम ने 69/6 रन बनाए, जिसमें ओपनर मोनिका पांडे 17 रन बनाये। जवाब में मेहमान टीम ने 12वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रुबिया सैयद ने 23 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
दिन के दूसरे मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने उत्तराखंड को छह विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की पूरी टीम 75 रन पर सिमट गई, जिसमें मेघा सैनी ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल प्रदेश ने 12वें ओवर में चार विकेट खोकर जीत दर्ज की। मोनिका देवी ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।