50 से ज़्यादा फोर्टिस कर्मचारियों ने गिफ्ट ऑफ लाइफ के लिए अंगदान का संकल्प लिया
सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। आम लोगों में अंगदान और इसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और एक बेहतर जागरूक समाज के निर्माण में मदद करने के लिए, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने आज अस्पताल में अंगदान दिवस मनाने के लिए एक जागरुकता सेशन आयोजित किया। अस्पताल के विभिन्न विभागों के 50 से ज़्यादा कर्मचारियों ने शपथ ली और अंगदान का संकल्प लिया।
इस सेशन का नेतृत्व डॉ. साहिल रैली, कंसल्टेंट – किडनी ट्रांसप्लांट, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली और डॉ. अमित शर्मा, सीनियर कंसल्टेंट, नेफ्रोलॉजी, डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने किया।
इस अवसर पर डॉ. साहिल रैली, कंसल्टेंट – किडनी ट्रांसप्लांट, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने कहा कि हमने सितंबर 2023 से अपने अस्पताल में कुल 17 अंग प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) किए हैं, जिनमें 14 किडनी ट्रांसप्लांट और तीन लिवर ट्रांसप्लांट शामिल हैं।
अंग प्रत्यारोपण की अवधारणा मानवता के लिए एक वरदान और एक सच्चे उपहार के रूप में आई है। इसलिए हम अधिक लोगों को आगे आना चाहिए और अपने अंग दान करने का संकल्प लेना चाहिए। ये एक ऐसा उपहार है, जो जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने से लेकर उसको पूरी तरह से बदलने की क्षमता रखता है।