सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। बहुचर्चित नेशनल सिल्क एक्सपो का वीरवार को सिटी ब्यूटीफुल में श्रीगणेश हुआ। आज से आगामी 19 अगस्त तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में देशभर से 150 से अधिक प्रख्यात बुनकर और डिजाइनर हिस्सा ले रहे है। आगंतुक असली, हस्तनिर्मित फैशन और वस्त्रों का अनूठा अनुभव ले सकेंगे।
ज्ञात रहे कि नेशनल सिल्क एक्सपो में उपभोक्ता देश की रंगीन विविधता और प्रतिभा का एक सजीव कैलिडोस्कोप देख पाएंगे। आगामी विवाह एवं त्यौहार सीज़न, खासकर करवा चौथ के लिए ब्राइडल साड़ियां आगंतुकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी। पोचमपल्ली, मूगा सिल्क, पैठणी, कोसा सिल्क, बलुचुरी औरतसर,उत्तम रेशमी और सूती साड़ियाँ, सूट, ड्रेस मटेरियल, फैशन ज्वेलरी और अन्य पारंपरिक परिधानों का संग्रह देखने लायक है।
असम मूंगा सिल्क, गुजरात की पारंपरिक बांधनी और पटोला साड़ियाँ आकर्षक दामों पर उपलब्ध कराई गई हैं। ग्रामीण हस्तकला विकास समिति के आयोजक जयेश कुमार ने बताया कि रेशम और सूती मिश्रण वाली ड्रेस युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं, जो परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम हैं।
प्रदर्शनी में सुबह 11:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्रवेश निःशुल्क रहेगा । बनारस से कांचीपुरम तक की बेहतरीन बुनाई आगंतुकों को निश्चित ही पसंद आएगी। तो फिर देर किस बात की, एक बार हिमाचल भवन में अवश्य पहुंचें।