सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। नगर निगम के कर्मचारी विकास ने आज चंडीगढ़ में कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं और खाली कागज़ों पर ज़बरदस्ती साइन करवाए जा रहे हैं। विकास ने कहा कि उनकी पहली वीडियो ही सच थी, जबकि दूसरी वीडियो इंस्पेक्टर रजत शर्मा के दबाव में, उनके फोन से ही रिकॉर्ड करवाई गई थी।
सच्चाई यही है कि निगम एनफोर्समेंट विभाग के इंस्पेक्टर साहिबान ने निगम कर्मियों को पैसे इकट्ठा करने में लगाया हुआ है, जिस पर विजिलेंस या सीबीआई जांच होनी चाहिए। मेरे द्वारा लगाए गए सभी आरोप जांच में साबित हो जाएंगे,” विकास ने कहा।
इस मौके पर शास्त्री मार्केट सेक्टर-22 के प्रधान मुकेश गोयल भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि वह नगर निगम आयुक्त को शिकायत दर्ज करवा चुके हैं और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

