सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। श्री साईं धाम, सेक्टर 29 में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव प्रति वर्ष की भांति धूमधाम से मनाया गया। विख्यात भजन गायक साईं विशाल दास ने इस अवसर पर जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई, गोकुल में बाजे बधाई, साईं, तू है तो मैं हूँ, बाबा तेरे नाम लिख दी है अरजी, दुखी निमानो का तू है सहारा साईं आदि भजन गाकर साईं भक्तों को निहाल कर दिया।
इसी दौरान अटूट लंगर भी बरताया। मध्यरात्रि होते ही केक काटा गया और भोग लगाकर श्रद्धालुओं को बांटा गया। साथ ही माखन-मिश्री का प्रसाद भी वितरित किया गया।

