Friday, October 17, 2025
HomeSportलेह फतेह कर 62 की उम्र में आलोक ने बनाया...

लेह फतेह कर 62 की उम्र में आलोक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

60 प्लस की उम्र में 47 घंटे 32 मिनट में लेह से मनाली 428 किलोमीटर का सफर करने वाले पहले साइक्लिस्ट बने, वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़। उम्र तो बस एक नंबर है… इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप 50 प्लस हैं या फिर 60 प्लस। इरादा पक्का हो तो आप किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं, कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। ऐसा ही एक कारनामा ट्राईसिटी चंडीगढ़ के आलोक भंडारी ने कर दिखाया है।आलोक 62 साल के हैं और उन्होंने साइकिलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

उन्होंने लेह से मनाली तक का 428 किलोमीटर का सफर 48 घंटे से भी कम समय में पूरा करते हुए इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। ये सफलता उन्होंने मौसम और रास्ते की चुनौतियों के अलावा अपनी शारीरिक चुनौतियों को भी पार करते हुए हासिल की है। आलोक हार्ट पेशेंट हैं और एक स्टंट डलने के बाद भी वे न तो थमे हैं और न ही रुके हैं: सिर्फ आगे बढ़े हैं।

आलोक एक फिटनेस प्रेमी हैं और साइक्लिंग उनके लिए सब कुछ है। वे पंजाब सरकार के इरीगेशन डिपार्टमेंट से रिटायर हैं और कोविड के बाद उन्होंने साइक्लिंग को अपना साथी बना लिया। आलोक बताते हैं कि 2020 में मुझे हार्ट प्रॉब्लम हुई और मुझे एक स्टंट डलवाना पड़ा। इसके बाद मैंने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद साइकिलिंग शुरू की और 2022 में मनाली से लेह तक का सफर किया।

आलोक का कहना है कि मैं सभी को एक संदेश देना चाहता हूं कि अपनी फिटनेस पर जरूर काम करें। जिस तरह से सुबह आप दंतमंजन न करें तो पूरा दिन खराब लगता रहता है, ऐसा ही अहसास आपको तब भी आना चाहिए जब आप फिटनेस न करें। सेहत पर काम करें और खुद को समय देना शुरू करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments