सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की नवीकरणीय ऊर्जा समिति और इको-क्लब परिवेश ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वावधान में ‘आवर पावर, आवर प्लैनेट’ विषय पर अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया। इस कार्यक्रम को चंडीगढ़ नवीकरणीय ऊर्जा एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संवर्धन सोसाइटी (सीआरईएसटी) ने प्रायोजित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने क्विज़, स्लोगन लेखन, कविता लेखन जैसी विविध गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें कार्यशील मॉडल, पोस्टर प्रस्तुति, प्रयोग, डेमोंस्ट्रेशन और पर्यावरण–अनुकूल उत्पाद शामिल थे। इन गतिविधियों ने न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को प्रदर्शित किया बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने में नवीकरणीय ऊर्जा और सतत् प्रथाओं के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा ने नवीकरणीय ऊर्जा समिति और इको-क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को ऊर्जा संसाधनों के जिम्मेदार उपयोग के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की पहल युवाओं को पर्यावरण के संरक्षक बनने और सतत भविष्य के निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करती हैं।