Wednesday, September 3, 2025
HomeSportऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 सफलता पूर्वक संपन्न

ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3 सफलता पूर्वक संपन्न

सिटीन्यूज़ नॉउ

डेराबस्सी/पंजाब। स्व. श्रीमती शांति देवी की स्मृति में, ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 3, पावर्ड बाय जेड स्पोर्ट्स, का शानदार समापन इंदरजीत क्रिकेट अकादमी एवं क्रीक जिला ग्राउंड, डेराबस्सी (मोहाली) में हुआ । बी11 ने टूर्नामेंट जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सर कनिष्क ने कहा कि दादी स्व. श्रीमती शांति देवी की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट करवाना उनका एक सपना था, जो कि ऋषि ब्रदर्स के सफल प्रयासों से सम्पूर्ण हो गया है।

फाइनल मैच जेड स्पोर्ट्स क्लब और बी11 क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बी11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बी11 ने बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जबकि जेड स्पोर्ट्स ने 108 रन ही बना पाई।

टूर्नामेंट में अरमान विज को मैन ऑफ सीरीज़ और निखिल कुमार बेस्ट बैटमैन का खिताब दिया गया, जबकि जय बिष्ट को मैन ऑफ द मैच और चिराग ढींडसा बेस्ट बॉलर के पुरस्कार से नवाजा गया। विजेता टीम बी11 को 2 लाख रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता ज़ेड स्पोर्टज़ को 50,000 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई।

टी-20 के आयोजकों, सचिन ऋषि और राजीव ऋषि ने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल ट्राइसिटी बल्कि पूरे क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान करता है।उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में देश के लिए खेल चुके खिलाड़ी, कई रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और आईपीएल स्तर के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट को खेल कर गए हैं।

सचिन ऋषि और राजीव ऋषि ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य ट्राइसिटी और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना, नशे से दूर रखना तथा क्लब क्रिकेट के स्तर को ऊँचा उठाना है। इसमें उत्तर भारत सहित देशभर की शीर्ष 16 क्लब टीमें भाग ले रही थी, जिनमें कई रणजी ट्रॉफी और आईपीएल स्तर के खिलाड़ी भी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments