Tuesday, September 2, 2025
HomeTechnologyएसर ने लुधियाना की कोचर मार्किट में नया गेमिंग स्टोर लांच किया

एसर ने लुधियाना की कोचर मार्किट में नया गेमिंग स्टोर लांच किया

सिटीन्यूज़ नॉउ

लुधियाना। दुनिया की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी एसर ने लुधियाना की कोचर मार्किट में अपना नया एक्‍सक्‍लूसिव गेमिंग स्‍टोर को लांच किया। यह स्‍टोर द कंप्यूटर सिटी, कोचर मार्किट, लुधियानामें स्थित है। यह स्टोर पंजाब का पहला स्‍टोर है, हम 2025 की शुरूआत तक भारत में 300 से ज्‍यादा एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर खोलने के कंपनी के लक्ष्‍य की दिशा में एक कदम है। यहां ग्राहक एसर की गेमिंग और प्रीमियम उत्पादों की विस्तृत रेंज का अनुभव कर सकते है।

द कंप्यूटर सिटी द्वारा संचालित इस स्‍टोर को कैजुअल और प्रोफेशल दोनों तरह के गेमर्स की जरूरतें पूरी करने के लिए तैयार किया गया है। इस स्टोर का लक्ष्‍य पंजाब और उसके आसपास के क्षेत्रों में तकनीक प्रेमियों और गेमर्स के बढ़ते समुदाय की जरूरतों को पूरा करना है। यह उभरते बाजारों में उपभोक्‍ताओं को अत्‍याधुनिक टेक्‍नोलॉजी वाले गेमिंग सॉल्‍यूशंस प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को और मजबूत कर रहा है

सेवा-उन्मुख प्रौद्योगिकियों से लेकर इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लेकर गेमिंग और वर्चुअल रियलिटी तक, एसर के 7,000 से अधिक कर्मचारी उत्पादों और समाधानों के अनुसंधान, डिजाइन, विपणन, बिक्री और समर्थन के लिए समर्पित हैं, जो लोगों और प्रौद्योगिकी के बीच की बाधाओं को तोड़ते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया www.acer.com पर जाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments