Tuesday, September 2, 2025
HomeEntertainmentसुर संगम, पंचकूला द्वारा सुप्रसिद्ध गायक मुकेश को दी संगीतमयी श्रद्धांजलि

सुर संगम, पंचकूला द्वारा सुप्रसिद्ध गायक मुकेश को दी संगीतमयी श्रद्धांजलि

गायकों ने मुकेश के एक से बढ़कर एक सदाबहार गानों की प्रस्तुति देकर मचाई धूम

सिटीन्यूज़ नॉउ

पंचकूला । सुर संगम, पंचकूला द्वारा सुप्रसिद्ध गायक मुकेश जी की पुण्यतिथि के अवसर पर संगीत प्रेमियों के लिए एक विशेष संगीतमय संध्या “रिमेम्बरिंग मुकेश: मैं ना भूलूंगा” का पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर 1 में आयोजन किया गया। इसमें पंचकूला, चंडीगढ़, पिंजौर, पटियाला, करनाल के कुशल गायकों ने सुप्रसिद्ध गायक स्व. मुकेश के बेहतरीन व सदाबहार गानों को कराओके के माध्यम से गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस आयोजन में 16 वर्ष से 66 वर्ष आयु वर्ग के 25 गायकों ने हिस्सा लिया और एकल व जोड़ी में अपना गायन श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे सभी श्रोताओं ने खूब सराहा। इस अवसर पर सुर संगम, पंचकूला के फाउंडर व कार्यक्रम के आयोजक डॉ. प्रदीप भारद्वाज के साथ कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर जगदीप ढांडा (एचसीएस) और विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बेनु राव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में कुल 30 सदाबहार फिल्मी गाने शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सुर संगम, पंचकूला के फाउंडर डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने अपने गायन में “मैं न भूलूंगा”; “जिस गली में तेरा घर” और “तौबा ये मतवाली चाल” जैसे गीत गाकर वातावरण को भावुक बना दिया। जगदीप धंडा ने “धीरे-धीरे बोल”, “महबूब मेरे” और “क्या खूब लगती हो” पेश कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। डॉ. रोज़ी अनेजा ने “चंदन सा बदन” और “एक प्यार का नग़मा है” गीत से संध्या को सुरमयी रंग दिया।डॉ. राजू धीर ने “भूली हुई यादों” और “संसार है एक नदीया” से श्रोताओं को पुरानी यादों में ले गए। डॉ. धीरज बडियाल ने “जाने कहां गए वो दिन” सुनाकर तालियां पाईं।

सुर संगम, पंचकूला के फाउंडर डॉ. प्रदीप भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य कला व संस्कृति को बढ़ावा देना तथा गायकों को मंच प्रदान करना था, ताकि वे अपने अंदर के टैलेंट को उभार सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सदाबहार गानों को गाना प्रतिष्ठित गायक मुकेश को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देना भी था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments