सिटीन्यूज़ नॉउ
अमृतसर । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय अमृतसर द्वारा आज होटल ताज स्वर्ण में एक भव्य टाउन हॉल मीटिंग का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बैंक की प्रगति की समीक्षा करना, ग्राहकों से सीधे संवाद स्थापित करना एवं उन्हें बैंक की योजनाओं तथा सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना रहा।इस अवसर पर केंद्रीय कार्यालय मुंबई से कार्यपालक निदेशक माननीय श्री विवेक वाही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
उन्होंने ग्राहकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को गंभीरता से सुना तथा बैंक की सेवाओं को और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं ग्राहक-मुखी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहक ही बैंक की असली पूंजी हैं और बैंक का प्रत्येक प्रयास उनके जीवन को वित्तीय रूप से सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में है।बैठक के दौरान बैंक के प्रमुख ग्राहकों को उनके सहयोग और विश्वास के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बैंक के जून 2025 तिमाही वित्तीय परिणाम भी प्रस्तुत किए गए:कुल व्यवसाय: ₹ 7.04 लाख करोड़कुल जमा: ₹ 4,28,890 करोड़कुल अग्रिम (Advances): ₹ 2,75,595 करोड़शुद्ध लाभ (Q1, जून 2025): ₹ 1,169 करोड़इन परिणामों ने बैंक की निरंतर प्रगति, मजबूत वित्तीय स्थिति एवं ग्राहकों के अटूट विश्वास को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया है।