सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। कराओके फ्यूज़न क्लब चंडीगढ़ ने ट्राइसिटी (Tricity) में पहली बार *शम्मी कपूर स्पेशल कराओके सिंगिंग इवेंट* का सफल आयोजन, यह कार्यक्रम क्लब की *6वीं वर्षगांठ* और *275वें एपिसोड* के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
कार्यक्रम का आयोजन होटल सॉलिटेयर, मनीमाजरा में किया गया, जहाँ अमर “याहू” स्टार *शम्मी कपूर* को समर्पित यह संगीतमय संध्या हुई। 30 से अधिक गायकों ने शम्मी कपूर के अविस्मरणीय गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशेष आकर्षण यह रहा कि *शम्मी कपूर की शैली और परिधान* में मंच पर उतरे, जिससे वातावरण बेहद जीवंत और यादगार बन गया।इस अवसर की शोभा बढ़ाने वाले विशिष्ट अतिथि थे –प्रो. बृजेश आहूजा, ट्राइसिटी के प्रसिद्ध गायक,क्विज़ मास्टर श्री किशोर कुमार शर्मा, इंजि. राजेश खरे* फ्यूज़न क्लब चंडीगढ़ ने बताया कि क्लब लगातार ट्राइसिटी में संगीत समारोहों का आयोजन करता आ रहा है ।
इस कार्यक्रम ने क्लब की उस प्रतिबद्धता को और मजबूत किया, जिसके तहत वह संगीत के माध्यम से लोगों के जीवन में खुशी और ऊर्जा फैलाता है।