पटाखा विक्रेताओं ने रामबीर भट्टी, देवी सिंह व डीसी का किया धन्यवाद
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। पटाखों के लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी की अगुआई में भाजपा के पूर्व सचिव देवी सिंह, मंडल उपाध्यक्ष तरुण गोयल, जो न्यू ग्रीन क्रैकर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, व अन्य पटाखा विक्रेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने गत रोज डिप्टी कमिश्नर से मुलाक़ात की।
रामबीर भट्टी व देवी सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व पर पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस उपलब्ध कराने हेतु वेबसाइट पर सूचना आने के बावजूद अनेक पटाखा व्यापारियों को इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर से वेबसाइट पर लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।इस पर डीसी ने उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए अंतिम तिथि 3 सितम्बर तक बढ़ा दी व इस बाबत संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाई करने के निर्देश दिए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल तरुण गोयल ने बताया कि इस सम्बन्ध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया जिसपर संबंधित व्यापारियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई आज न्यू ग्रीन क्रैकर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गोयल व महासचिव संदीप बंसल की अगुआई में सभी पटाखा विक्रेताओं ने डिप्टी कमिश्नर और भाजपा नेता रामबीर भट्टी और देवी सिंह का आभार व्यक्त किया।