Tuesday, September 2, 2025
HomeHealth & Fitnessआयुर्वेद विश्वभर में बन रहा है अग्रणी चिकित्सा पद्धति एवं वेलनेस सेंटर...

आयुर्वेद विश्वभर में बन रहा है अग्रणी चिकित्सा पद्धति एवं वेलनेस सेंटर मोहाली मे शुरू किया

चार पीढ़ियों और 155 वर्षों से अधिक की विरासत वाले योगी आयुर्वेद की शुरुआत स्व. वैद बाघ सिंह योगी ने की

सिटीन्यूज़ नॉउ

मोहाली: आयुर्वेद आज विश्वभर में समग्र स्वास्थ्य का अग्रणी समाधान बनता जा रहा है। योगी आयुर्वेद, जिसकी 155 वर्षों से अधिक की चार पीढ़ियों की परंपरा है, ने मोहाली में नया पंचकर्म एवं वेलनेस सेंटर शुरू किया है। यहाँ कटि वस्ती, जानु वस्ती, अभ्यंगम, शिरोधारा, नस्य और जोंक चिकित्सा जैसी प्रामाणिक थेरेपी उपलब्ध होंगी।

चार पीढ़ियों और 155 वर्षों से अधिक की विरासत वाले योगी आयुर्वेद की शुरुआत स्व. वैद बाघ सिंह योगी ने की थी। इस परंपरा को आगे स्व. वैद हुकम सिंह योगी, स्व. लेडी डॉ. हरबंस कौर और स्व. वैद हरभजन सिंह योगी ने आगे बढ़ाया। आज वैद सुखजिंदर सिंह योगी इस धरोहर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा रहे हैं। यहाँ 100% आयुर्वेदिक उत्पाद उपयोग किए जाते हैं,जो इसकी अपनी जीएमपी एवं यूएसएफडीए प्रमाणित इकाई में निर्मित होते हैं।

चंडीगढ़ का योगी आयुर्वेद सेंटर पहले से ही एनएबीएच प्रमाणित है और अब मोहाली शाखा भी इसी विश्वास व गुणवत्ता के साथ कार्य करेगी। अपनी सोच साझा करते हुए वैद सुखजिंदर सिंह योगी ने कहा –हमारा मंत्र है ‘प्रिवेंटिव, प्रोटेक्टिव और क्युरेटिव’। आयुर्वेद केवल रोगों का इलाज ही नहीं करता बल्कि लोगों को स्वस्थ रखने और बीमारियों से बचाने का भी मार्ग दिखाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments