Monday, December 1, 2025
HomeEducationत्रिग्या एडुवेंचर द्वारा बहुप्रतीक्षित स्कॉलरशिप एग्ज़ाम थ्राइव-2025 घोषित- मेधावी छात्रों को मिलेगी...

त्रिग्या एडुवेंचर द्वारा बहुप्रतीक्षित स्कॉलरशिप एग्ज़ाम थ्राइव-2025 घोषित- मेधावी छात्रों को मिलेगी 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप

आगामी 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक ऑफलाइन और ऑनलाइन होगी परीक्षा- कक्षा आठवीं से बारहवीं में पढऩे वाले छात्र उठा सकते लाभ

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। बुधवार को आईआईटी-जेईई और एनईईटी परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्था त्रिग्या एडुवेंचर ने अपनी प्रमुख स्कॉलरशिप एग्जाम थ्राइव-2025 के आयोजन की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा आगामी 30 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025 तक चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और हिमाचल प्रदेश में ऑफलाइन होगी जबकि ऑनलाइन परीक्षा भी उपलब्ध रहेगी।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए त्रिग्या एडुवेंचर के सह-संस्थापक दलजीत सिंह ने बताया कि गत तीन वर्षो में थ्राइव उत्तर भारत में आईआईटी व मेडिकल के सपने को साकार करने वाले छात्रों के लिए सबसे भरोसेमंद संस्था बन चुकी है। उन्होने बताया कि छात्रों को ट्यूशन फीस पर 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप, नकद पुरस्कार, साइंटफिक टुअर्स उपलब्ध कराने के लिए संस्थान प्रतिबध है।

दूसरे सह-संस्थापक शैलेश गुप्ता ने कहा कि त्रिग्या एडुवेंचर केवल अंकों पर ध्यान न देकर प्रत्येक छात्र को व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन देने मे कोई कसर नही छोड़ता और यही क्वालिटी उन्हे दूसरे कोचिंग संस्थानों से अलग बनाती है। उन्होने कहा कि टॉप स्कोर करने वाले छात्रों के अतिरिकत थ्राइव परीक्षा मे छात्र प्राप्त अंकों के आधार पर ट्यूशन फीस पर आकर्षक स्कॉलरशिप्स ले सकेगें।

उधर रजत गर्ग सह-संस्थापक ने कहा कि तीन आईआईटीयनस की कोर टीम ने हज़ारों छात्रों को पढ़ाकर उनका मार्गदर्शन किया है। कोचिंग सेक्टर में अस्थिरता को दूर करने के लिए ही त्रिग्या की शुरुआत की गई।

ज्ञात रहे कि थ्राइव 2025 कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए खुली है। कक्षा आठवीं से दसवीं के लिए परीक्षा 100 अंकों की होगी जबकि कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के मेडिकल उम्मीदवारों के लिए पेपर 144 अंकों का होगा। ऑफलाइन परीक्षा आगामी 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को और ऑनलाइन परीक्षा 1 से 4 नवंबर के बीच एक सुविधाजनक लॉगिन विंडो के माध्यम से उपलब्ध रहेगी। परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है, वेबसाईट www.trigyaedu.com पर लॉग ऑन करके संपर्क साधा जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments