पंजाब के राज्यपाल ने रक्तदाताओं को दिया आशीर्वाद, 618 यूनिट रक्त हुआ दान
सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली। सी.जी.सी. यूनिवर्सिटी, मोहाली ने ग्रेट नव भारत मिशन फाउंडेशन के सहयोग से अपने परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन पंजाब के माननीय राज्यपाल, श्री गुलाब चंद कटारिया जी की गरिमामयी उपस्थिति से खास बन गया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी को रक्तदान को केवल एक कर्तव्य नहीं, बल्कि मानवता के प्रति एक गहरी ज़िम्मेदारी के रूप में देखने के लिए प्रेरित किया।
राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया जी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि, “मानवता के कार्य ही समाज को एकजुट रखते हैं। इनमें से, रक्तदान सबसे उत्कृष्ट कार्यों में से एक है, जहाँ दान किया गया रक्त किसी को एक नया जीवन दे सकता है।
इस अवसर पर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर और पीएचडी चैंबर (पंजाब) के सह-अध्यक्ष, तथा प्लाक्षा यूनिवर्सिटी, मोहाली के संस्थापक श्री करण गिलहोत्रा भी मौजूद थे। एक युवा नेता और सामाजिक योगदान कर्ता के रूप में उनकी यात्रा ने शिविर के उद्देश्य के साथ तालमेल बिठाते हुए सभी को याद दिलाया कि नेतृत्व केवल उपलब्धियों के बारे में नहीं, बल्कि दूसरों की सेवा के बारे में भी है।
पीएचडी चैंबर से श्री राजन चोपड़ा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।सी.जी.सी. यूनिवर्सिटी की ओर से, कार्यकारी निदेशक श्री सुशील पराशर ने सभी का स्वागत किया और सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया।
इस दौरान कुल 618 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदाताओं के लिए पौष्टिक आहार का भी उचित प्रबंध किया गया था। यह दिन हर रक्तदाता, गणमान्य व्यक्ति और स्वयंसेवक का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए समाप्त हुआ।