सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल मे किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के 89वें एक्सक्लूसिव शोरूम का श्रीगणेश राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया एवं हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया के कर कमलो से हुआ। राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक ने कहा कि सस्ती और अच्छी ब्रांड की ज्वेलरी शोरुम का आगमन ट्राईसिटी के लिए गर्व की बात है।
ज्ञात रहे कि त्योहारी सीजऩ के मध्यनजऱ किसना ने ग्राहकों के लिए डायमंड ज्वेलरी व गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर क्रमश फ्लैट 25 प्रतिशत व 15 प्रतिशत छूट देने के साथ साथ शॉप एंड विन कैम्पेन के तहत 1000 से अधिक स्कूटर और 200 से अधिक कारें जीतने का अवसर प्रदान कर रहा है।
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए ग्रुप के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि इस शोरूम विशेष के माध्यम से ‘हर घर किसना’ विजऩ के तहत हर महिला के हीरे के गहनों का सपना पूरा करने के लिए सदैव अग्रसर है।
डायरेक्टर पराग शाह ने कहा कि किसना ब्रांड सदैव बेहतरीन डिज़ाइन, विश्वसनीयता और ग्राहक-प्रथम दृष्टिकोण का प्रतीक रहा है। ग्राहकों को शानदार कलेक्शन और आकर्षक त्योहारी ऑफऱ प्रदान किए जा रहे हैं।किसना के फ्रेंचाइज़ी पार्टनर हिमांशु गर्ग किसना जैसे विश्वसनीय और लोकप्रिय ब्रांड को चंडीगढ़ में लाकर ग्रोन्वातिंत है। उनका मानना है कि शोरूम ग्राहकों के लिए पसंदीदा ज्वेलरी डेस्टिनेशन बनेगा।
उल्लेखनीय है कि किसना के सभी प्रोडक्ट्स 100 प्रतिशत आईजीआई सर्टिफाइड और बीआईएस हॉलमार्क्ड से लैस हैं। इसमें रिंग्स, ईयररिंग्स, पेंडेंट्स, मंगलसूत्र, नेकलेस, बैंगल्स, ब्रेसलेट्स, नोज पिन्स और 14केटी व 18केटी गोल्ड में मेंस ज्वेलरी शामिल है। कंपनी 90 प्रतिशत बायबैक और 95 प्रतिशत एक्सचेंज पॉलिसी भी प्रदान कर रही है।