Friday, October 17, 2025
HomeNewsमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 252+ ड्रोन पायलट्स और 136 ड्रोन टेक्नीशियन्स...

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 252+ ड्रोन पायलट्स और 136 ड्रोन टेक्नीशियन्स को किया सम्मानित

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। सोमवार को हरियाणा कृषि विभाग और स्किल डेवलपमेंट मिशन ने एवीपीएल इंटरनेशनल के सहयोग से ड्रोन पायलट्स और टेक्नीशियन्स के कनवोकशन मे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 252+ डीजीसीए-प्रमाणित ड्रोन पायलट्स और 136 ड्रोन टेक्नीशियन्स को प्रमाणपत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री ने जहां एवीपीएल एग्रीकल्चर ड्रोन पेविलियन और स्टार्टअप डिफेंस पेविलियन का श्रीगणेश किया वहां सिसाई (हिसार) में बने देश के सबसे बड़े डीजीसीए-मान्यता प्राप्त ड्रोन प्रशिक्षण संस्थान और ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का ई-शुभारंभ भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के युवा ड्रोन टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिखाई राह पर चलते हुए भारत को 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने मे युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है।

सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए एवीपीएल इंटरनेशनल की सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक डॉ. प्रीत संधू ने कहा कि युवाओं को डीप टेक से जोडक़र ही उन्हे इनोवेशन की तरफ लाना होगा। हरियाणा के युवाओं में स्किल हासिल करने का सबसे ज्यादा जज़्बा है। अब ग्रामीण युवाओं को बिना गाँव छोड़े उच्च वेतन वाले करियर और उद्यमिता के अवसर मिलेगें।

एवीपीएल इंटरनेशनल के चेयरमैन दीप सिहाग सिसाई ने कहा कि हरियाणा सरकार के सहयोग से अब ड्रोन तकनीक सिर्फ शहरों तक सीमित न होकर हर गाँव, हर छात्र और हर किसान तक पहुँचेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments