Thursday, October 16, 2025
HomeNewsनिसान ने दिया जीएसटी कटौती का पूरा लाभ, कीमतों में अब एक...

निसान ने दिया जीएसटी कटौती का पूरा लाभ, कीमतों में अब एक लाख रुपये तक की गिरावट

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। निसान मोटर इंडिया सुनिश्चित करेगी कि जीएसटी की दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को मिले। निसान का कहना है कि इससे न केवल रिटेल डिमांड बढ़ेगी, बल्कि इससे ऑटोमोटिव सेक्टर को नई ताकत भी मिलेगी। सरकार की नीति में इस सकारात्मक बदलाव को देखते हुए कंपनी को ग्राहकों के बढ़ने और बाजार में मजबूती दिखने की उम्मीद है।

एन-कनेक्टा सीवीटी और कुरो सीवीटी वैरिएंट अब 10 लाख रुपये से कम में उपलब्ध है। नई निसान मैग्नाइट के टॉप वैरिएंट सीवीटी टेक्ना एवं सीवीटी टेक्ना+ की कीमत भी अब 1 लाख रुपये तक कम हुई है। नई निसान मैग्नाइट के लिए सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट भी 3,000 रुपये की बचत के साथ अब 71,999 रुपये में उपलब्ध है। नई निसान मैग्नाइट सीवीटी टेक्ना और सीवीटी टेक्ना+ की कीमत में भी अब क्रमश: 97,300 रुपये और 1,00,400 रुपये की कमी आएगी।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘जीएसटी दरों में कटौती ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को सही समय पर मिला प्रोत्साहन है और इससे सीधे ग्राहकों को लाभ होगा। निसान में हम इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हम त्योहारी सीजन की ओर बढ़ रहे हैं, जो कि बाजार के लिए बहुत हलचल वाला समय रहता है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि सरकार के इस कदम से ग्राहकों का उत्साह बढ़ेगा और ऑटोमोटिव सेक्टर में सतत विकास बनाए रखने में मदद मिलेगी।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments