अब हरियाणा की महिलाओं को आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। हरियाणा बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र में हरियाणा की महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत ₹2100 देने का वादा सरकार बनने के कुछ ही महीना के अंदर पूरा किया जो स्वागत योग्य कार्य है। इस निर्णय से हरियाणा की महिलाओं को अपने ऊपर आत्मनिर्भर होने में मदद मिलेगी एवं महिलाएं समाज में बराबरी के साथ पुरुषों से कम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का काम करेंगी।
समाजसेवी व उद्योगपति दीपक गर्ग ने इस योजना को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सरकार बनने के कुछ महीने के अंदर ही शुरू करने के लिए धन्यवाद किया व हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली से भेंट करके उन्हें वायदा पूरा करने पर शाल एवं पौधा देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पंडित मोहनलाल बडौली ने कहा कि बीजेपी जो वादा जनता से करती है उसे पूरा करती है और हरियाणा की जनता ने इसी विश्वास के साथ हरियाणा में रिकॉर्ड तीसरी बार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार चुनी है जो हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के सचिव सौरभ चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश राय, प्रॉपर्टी फेडरेशन, हरियाणा के प्रधान सुरेश अग्रवाल, उद्योगपति संजीव बंसल, सुरेन्द्र गोयल, टेकचंद सिंगला, सुनील अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।