सिटीन्यूज़ नॉउ
न्यू- चंडीगढ़। नगर काउंसिल नयागांव के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह ने बताया कि नयागांव लोगों द्वारा फायर स्टेशन की बरसों से मांग थी जो अब जल्द पूरी होने जा रही है । इस फायर स्टेशन को पंजाब फायर डायरेक्टर की ओर से करीब दो करोड़ से अधिक की राशी की लागत से बनने वाले फायर स्टेशन के लिए फंड की मंजूरी दे दी गई है।
नगर काउंसिल नयागांव के अधिकारी फायर स्टेशन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया की तैयारी में जुट गए हैं। फायर स्टेशन के लिए जगह भी तय कर ली गई है। जिसके तहत नाडा पुल के पास बने सुविधा केंद्र के नजदीक पड़ी भूमि पर निशानदेही की जा रही है। और इसका नक्शा भी बन गया है । लोगों ने इस फैसले का पुरजोर स्वागत किया। नयागांव कई सालों से यह मांग विचार धीन थी जो अब जल्द पूरी होने जा रही है ।