सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। फोर्टिस के डिपार्टमेंट ऑफ ब्रेस्ट एंड एंड्रोक्राइन सर्जरी ने एडवांस्ड फोर्थ जेनरेशन रोबोट – दा विंची शी से निप्पल-स्पेयरिंग मास्टेक्टॉमी और इम्प्लांट रीकंस्ट्रक्शन सर्जरी के माध्यम से बाएं स्तन में कई ट्यूमर से पीडि़त महिला का सफलतापूर्वक इलाज किया।
बता दें कि रोबोटिक निप्पल-स्पेयरिंग मास्टेक्टॉमी निशान रहित, मिनिमल-इनवेसिव सर्जिकल तकनीक है जिससे बगल में एक छोटे से न दिखने वाले कट के माध्यम से ब्रेस्ट टिश्यू को हटाया जाता है।
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए फोर्टिस के डॉ.नवल बंसल, सीनियर कंसल्टेंट, ब्रेस्ट एंड एंडोक्राइन कैंसर सर्जरी ने बताया कि रोबोट-असिस्टेड निप्पल-स्पेयरिंग मास्टेक्टॉमी और इम्प्लांट रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी से बगल में एक छोटे से छिपे हुए चीरे के माध्यम से कैंसरग्रस्त ब्रेस्ट टिश्यू को हटा कर मरीज़ के स्तन ट्यूमर से छुटकारा दिलाया गया।
डॉ. बंसल ने कहा कि रोबोट-असिस्टेड सर्जरी मे एक विशेष कैमरे के माध्यम से ऑपरेटिव क्षेत्र का 3डी व्यू दिखता है। रोबोट-असिस्टेड ऑर्म्स 360 डिग्री तक घूम सकती हैं। सर्जन स्तन के प्राकृतिक स्वरूप को बनाए रखते हुए कैंसरग्रस्त हिस्से को पूरी तरह से हटा सकता है।