Thursday, October 16, 2025
HomeEducationहिमाचल में क्रैक एकेडमी को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स सोलन, परवाणू, अर्की में...

हिमाचल में क्रैक एकेडमी को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स सोलन, परवाणू, अर्की में नए सेंटर और साझेदारी के अवसर

सिटीन्यूज़ नॉउ

सोलन। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाला देश का प्रमुख एड-टेक प्लेटफॉर्म क्रैक एकेडमी अब हिमाचल प्रदेश में तेज़ी से अपने कदम बढ़ा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में खुले इसके नए सेंटर पर दाखिले की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे साफ है कि छात्रों और अभिभावकों का भरोसा इस प्लेटफॉर्म पर मज़बूत हो रहा है।

क्रैक एकेडमी का उद्देश्य टियर-2 और टियर-3 शहरों के बच्चों तक किफायती और बेहतर शिक्षा पहुँचाना है। इसी मिशन के तहत एकेडमी ने हिमाचल में कई सेंटर शुरू किए हैं, जिन्हें छात्रों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्रैक एकेडमी के सीईओ, नीरज कंसल ने कहा, “हमारा मक़सद हमेशा से छात्रों के सपनों और अवसरों के बीच की दूरी को खत्म करना रहा है।”

वहीं,क्रैक एकेडमी के सह-संस्थापक आशीष मित्तल ने बताया कि परवाणू, सोलन और अर्की में फ्रेंचाइजी और साझेदारी के अवसर भी खोले गए हैं। यह न सिर्फ छात्रों के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि शिक्षा क्षेत्र में एक स्थायी और मजबूत व्यवसाय का रास्ता भी खोलेगा।

क्रैक एकेडमी फिलहाल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञ फैकल्टी, पर्सनल मेंटरशिप और टेक-ड्रिवन लर्निंग सॉल्यूशंस के साथ छात्रों को तैयार कर रही है। इसका मकसद उन छात्रों तक बेहतर संसाधन पहुँचाना है, जिन्हें बड़े शहरों जैसी सुविधाएं नहीं मिल पातीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments