सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित किए जा रहे 11वीं इन्स एंड आउट प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने चैंबर के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि चंडीगढ़ विरासती शहर है।
इस स्थापत्य विरासत के कारण, अन्य देशों के छात्र नियमित रूप से चंडीगढ़ के डिज़ाइन, नियोजन सिद्धांतों का अध्ययन करने आते हैं। चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शहर में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने तथा इसकी खूबसूरती को बढ़ाने की दिशा में कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। यहां की वास्तुकला वर्षों से शोध का केंद्र रही है।
इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चेप्टर के अध्यक्ष मधु सूदन विज तथा को-चेयर सुव्रत खन्ना ने उन्हें बताया कि पीएचडीसीसीआई द्वारा इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ आर्किटेक्टस, द फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडियन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), चंडीगढ़ बिजली वितरण लिमिटेड और नेटवर्क ऑफ पीपल फॉर कंस्ट्रक्शन के सहयोग से आयोजित यह प्रदर्शनी 15 सितंबर तक चलेगी।
इस बार इस आयोजन की खास बात यह है कि यहां अधिक से अधिक कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है ताकि भवन निर्माण के क्षेत्र में नए-नए आइडिया के बारे में पता चल सके और युवा इस विषय पर अपने विचार साझा करें।