Thursday, October 16, 2025
HomeNewsराजभाषा कीर्ति पुरस्कार (गृह...

राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (गृह पत्रिका) के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री भूपेंद्र गुप्ता को मिला

सिटीन्यूज़ नॉउ

गुजरात। एनएचपीसी लिमिटेड की राजभाषा पत्रिका ‘राजभाषा ज्योति’ को भारत सरकार के सर्वोच्च राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (गृह पत्रिका) के अंतर्गत ‘क’ क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के कर-कमलों से अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी श्री भूपेंद्र गुप्ता ने 14 सितंबर, 2025 को महात्मा मंदिर कन्वेन्शन एवं एग्ज़िबिशन सेंटर, गांधीनगर, गुजरात में आयोजित हिंदी दिवस 2025 व पाँचवे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में ग्रहण किया।

इस अवसर पर गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री, विधि और न्याय तथा संसदीय कार्य श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री बंडी संजय कुमार, माननीय उपाध्यक्ष, संसदीय राजभाषा समिति श्री भर्तृहरि महताब, माननीय सांसद अहमदाबाद (पश्चिम) श्री दिनेशभाई मकवाणा भी उपस्थित थे। राजभाषा कीर्ति पुरस्कार राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है।

इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक उपक्रमों के बीच उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए भी एनएचपीसी को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से दस बार सम्मानित किया गया है। सार्वजनिक उपक्रमों के बीच सर्वोत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन के लिए वर्ष 2008-09, 2009-10, 2011-12, 2014-15 और 2016-17 के लिए प्रथम तथा वर्ष 2010-11, 2012-13, 2015-16 और 2020-21 के लिए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

एनएचपीसी ने जलविद्युत उत्पादन और विकास के साथ-साथ राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में भी गुणात्मक प्रगति की है। राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में एनएचपीसी की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए इसे अन्य अनेक राष्ट्रीय स्तर के राजभाषा पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments