तीन दिवसीय संगीत सम्मेलन में प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक अपने गायन की मधुर स्वर लहरियों से समां बांधेगें संगीत प्रेमियों का
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। इंडियन नेशनल थियेटर द्वारा दुर्गा दास फाउंडेशन के सहयोग से तीन दिवसीय 47वां वार्षिक संगीत सम्मेलन 19 सिंतबर से 21 सितंबर तक सेक्टर 26 स्थित स्ट्रोबरी फील्डस हाई स्कूल के सभागार में आयोजित किया जायेगा। इस भव्य संध्या में एक ओर जहाँ शास्त्रीय संगीत गायक अपने गायन की मधुर स्वर लहरियों से संगीत प्रेमियों का समां बांधेगें, वहीं इस अवसर पर संगीत प्रेमियों को तालवाद्यों और सुरों का अद्भुत संगम सुनने को मिलेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इंडियन नेशनल थियेटर के प्रेसिडेंट अनिल नेहरू व मानद सैक्रेटरी विनीता गुप्ता ने बताया कि पहले दिन 19 सिंतबर को साय 6:30 बजे रमणा बालाचंद्रन कर्नाटिक परंपरा में वीणा वादन प्रस्तुत करेंगे।
इंडियन नेशनल थियेटर के प्रेसिडेंट अनिल नेहरू ने बताया कि सम्मेलन के अंतिम दिन 21 सिंतबर को पंडित डॉ. राम देशपांडे अपने शास्त्रीय गायन की मनमोहक प्रस्तुति सुबह 11:30 बजे देंगे।उन्होंने बताया कि पंडित डॉ. राम देशपांडे, भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध परंपरा ग्वालियर घराने के ध्वजवाहक अग्रणी गायक हैं।
विनीता गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कलाकारों के साथ तबले पर राम कुमार मिश्रा, विनोद लेले तथा हारमोनियम पर विनय मिश्रा संगत करेंगे। उन्होंने बताया कि यह संगीत सम्मेलन सभी संगीत प्रेमियों के लिये आयोजित किया जा रहा है जिसमें निःशुल्क प्रवेश रहेगा।