कार्यालय में फिट इंडिया मोदी युवा मैराथन को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
सिटीन्यूज़ नॉउ
कुरुक्षेत्र। भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूमेंट के तहत हरियाणा प्रदेश युवा शक्ति को सकारात्मक ऊर्जा की ओर ले जाते हुए विश्व स्तर पर देश का मान बढ़ा रहा है। फिट इंडिया मूमेंट के तहत युवा वर्ग नशीले पदार्थों से दूरी बनाते हुए स्वास्थ्य पर फोकस कर रहा है। सुखद स्वास्थ्य के साथ ही हरियाणा प्रदेश विकास की ओर निरंतर अग्रसर रहेगा।
भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र योगी मंगलवार को जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में फिट इंडिया मोदी युवा मैराथन को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। इस मौके पर कैप्टन योगेश बैरागी, साहिल सुधा भी मौजूद रहे। बैठक में मैराथन की सफल आयोजन रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं को स्वस्थ व सशक्त भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करने के विजन को घर-घर तक पहुंचाने पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को शहर में नमो युवा रन का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक पहल बनेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ‘बिना पर्ची-बिना खर्ची’ के नॉन स्टॉप भर्तियां हो रही हैं। हरियाणा सरकार पारदर्शिता के साथ मेरिट पर सरकारी नौकरियों में भर्ती यूं ही करती रहेगी, युवा सिर्फ अपनी मेहनत, लगन और तैयारी पर ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को सशक्त मार्ग प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभा रही है और बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करते हुए सशक्त हरियाणा के निर्माण में अपना योगदान दे रही है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष साहिल सुधा ने कहा कि नमो युवा रन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और इस रन में हज़ारों युवा भाग लेंगे।